लहसुन / गार्लिक मॅश्ड पोटैटो रेसिपी garlic mashed potatoes recipe, प्रसिद्ध रेसिपी है. यह स्वादिष्ट होते है. इन्हे खानेमे मज़ा आता है. इसे लोग रातके डिनर पर खाना पसंद करते है.
ये भी पढ़ें: सॉटीड ब्रुसेल्स स्प्राउट्स Sautéed Brussels Sprouts
इसका बनाना आसान है. इसके बनानेमे लगनेवाली सामग्री अक्सर हमारे घरमे रहती है. नाहो तोभी आसानीसे बाज़ारमें उपलब्ध होती है. इसे हम अपने घरपर बड़ी आसानीसे बना सकते है. आप हमारी इस लहसुन / गार्लिक मॅश्ड पोटैटो रेसिपी garlic mashed potatoes recipe का अनुसरण करके इसे अपने घरपर बनाइए और अपने दोस्तो और अपने परिवार केसाथ इसके स्वाद काआनंद लीजिए.
आवश्यक सामग्री
- 1 किलो आलू
- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
- 4 लहसुन की कली , पीसी हुई
- 1/3 कप क्रीम
- ¼ कप बटर
- 2 बड़े चम्मच तिल
- नमक स्वादअनुसार
ये भी पढ़ें: रोस्टेड आलू रेसिपी Roasted Potatoes Recipe
गार्लिक मॅश्ड पोटैटो रेसिपी /Garlic Mashed Potato Recipe
- प्रथम आलू के छिल ले.
- गैस पर बरतन रखकर गैस चालु कर ले.
- उसके बाद बरतनमे पानी डाले और उसमें छिले हुए आलू डालकर उसे उबाले।
- 20 से 25 मिनट या आलू नरम होने तक उसे उबाले.
- आलू आलू नरम होने केबाद गैस बंद करले।
- बरतन मेँसे सारा पानी बहा दे.
- एक बड़े बरतन में आलू निकालकर उसे मैश करले.
- इसमें क्रीम, बटर, और नमक मैश किया हुआ लहसुन डालकर उसे अच्छेसे मिक्स करले.
- इसमें ज़ैतूनका तेल डाले और तिल बिखेरकर उसे गार्निश करे.
- आपका मैश पोटाटो बनकर तैयार है इसे सर्व करे.
आपके लिए अन्य रेसिपी
आशा है आप मेरी अन्य रेसिपीज़ जैसे मटर पुलाव, चिकन पुलाव, चिकन नूडल्स , वेज बिरयानी, पनीर दो प्याज़ा, लौकी की सब्जी, अरबी की सब्जी, पनीर टिक्का, सोया चाप, दालच्या रेसिपी, आलू पालक, दम आलू, मसाला खिचड़ी, भिंडी मसाला, दाल मखानी, दाल फ़्राय और वेज फ्राइड राइस देखना पसंद करेंगे. इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,