चिकन नगेट्स रेसिपी: चिकन नगेट्स Chicken Nuggets Recipe in Hindi बच्चों और बड़ो दोनों की पसंदीदा डिश है. खास कर वो लोग जो चिकन खाना पसंद करते है उन्हें यह डिश बहुत पसंद आती है.

आम तोर पर ये रेस्टोरेंट में मिलती है. लेकिन हम इसे घर पर भी आसानी से बना सकते है. इसे बनांने में लगनेवाला सामान आसानीसे बाजार में उपलब्ध होता है. आप हमारी इस चिकन नगेट्स रेसिपी का अनुसरण करके इसे बनाइए और सहपरिवार इसके स्वाद का आनंद लीजिए.अपनी पसंद क मुताबिक इस के स्वाद को बदला भी जा सकता है. तो चलिए आज हम चिकन नगेट्स बनाते है.
चिकन नगेट्स रेसिपी सामग्री
- ½ किलो खीमा
- 1 अंडा
- 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 3 चम्मच ब्रेड ग्राम पाउडर
- 1 चम्मच नमक
- 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
- तेल
चिकन नगेट्स बनाने की विधि / Chicken Nuggets Recipe
- पाहिले खीमा धोकर एक बर्तन में ले.
- लाल मिर्च पावडर, नम, काली मिर्च पावडर, 11/2 चम्मच ब्रेड ग्राम पाउडर और अंडे तोड़ कर उस में अच्छे से हिला कर मिक्स कर ले.
- मिक्स होजाने पर खीमे का नगेट्स बना ले.
- फ्राई पॅन को गैस पर रख कर उस में तेल डाल ले.
- तेल गरम होन पर नगेट्स को फ्राई पॅन मे दाल कर फ्राय कर ले.
- नगेट्स फ्राई होने पर एक बर्तन में निकाल ले.

आपके लिए अन्य रेसिपी
आशा है आप मेरी अन्य स्नॅक्स डिश की रेसिपीज जैसे पूरन पोली, आलू के पकोड़े, फ्रैंकी रोल, सोयाबीन के कबाब, मेदु वडा और हलवा पूरी को पसंद करेंगे. इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,