पुदीना शरबत रेसिपी | Lemon Pudina Sharbat Recipe in Hindi

आज हम आपको पुदीना शरबत रेसिपी Pudina sharbat recipe in hindi बताएँगे. पुदीने के बहुत सारे फायदे है. गर्मी के मौसम में पुदीना शरबत पिने से बहुत राहत मिलती है. शरीर को ठंडक मिलती है. इसका शरबत सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. चिचिलती धूप में गर्म हवा हो और गर्मी हो रही हो या लू में पुदीना की शरबत पीनेसे से आराम मिलता है. साथ ही साथ इसके पीनेसे ताजगी और फ्रेशनेस फील होती है.

Pudina Sharbat Recipe
Pudina Sharbat

इसका बनाना आसान है. इसे हम आसानीसे अपने घरपर बना सकते है. इसके बनानेमें सामग्री भी काम लगती है और यह सामग्री अक्सर हनारे घरके किचन में रहती है. आप इसे हमारी इस निम्बू पुदीना शरबत की रेसिपी lemon pudina sharbat recipe का अनुसरण करके बनाइए और इस गर्मी के मौसम में इसके फायदे का लाभ उठाइए.

पुदीना शरबत की सामग्री Pudina Sharbat Ingredients

  • 30 – 40 पुदीना पत्ती
  • 200 ग्राम गूढ़
  • 2 नींबू
  • नमक स्वादानुसार
  • आइस क्यूब्स आवश्यकता नुसार
  • 4 ग्लास पानी

पुदीना शरबत रेसिपी How to Make Pudina Nibu Sharbat

  1. प्रथम पुदीने के पत्तोंको डन्डीयोंसे अलग कर लें.
  2. उसके बाद पत्तियोंको अच्छी तरह स्वच्छ पानीसे धो लें.
  3. अब मिक्सी में पत्तियां, गुढ़ और थोड़ा पानी डालकर उसे पीस लें.
  4. पीसने के बाद उसे छलनिसे छान लें.
  5. नींबू काटकर उसका जूस निकालकर उसे इस में मिला लें.
  6. अब इसमें तक़रीबन 4 गिलास पानी मिला लें.
  7. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  8. आपका नींबू पुदीना शरबत तैयार है.
  9. इसे ग्लास में निकालकर उसमे आइसक्यूब डालकर सर्व कीजिए.

आपके लिए अन्य रेसिपी

आशा है आप मेरी अन्य स्नॅक्स डिश की रेसिपीज जैसे जीरा पानी बनानेकी विधि, सहजन के पत्ते का जूसऔर अंगूर का जूस रेसिपी को पसंद करेंगे.  इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,

4/5 - (4 votes)

Leave a Comment