चिकन सूप बनाने की विधि | Chicken Soup Recipe in Hindi Marathi

इंडियन चिकन सूप रेसिपी इन हिंदी Indian Chicken Soup Recipe in hindi: चिकन सूप बनाने की विधि (recipe of chicken soup in hindi) या चिकन सूप हिंदी रेसिपी इजी, सिंपल, बेस्ट इन हिंदी ( Chicken Soup Hindi Recipe Easy, Simple, Best in Hindi) एक प्रसिद्ध मांसाहारी चिकन सूप हिंदी रेसिपी है. तीखा और मसालेदार स्वाद वाला यह सूप सभी पसंद करते है. यह अपनी गुणवत्ता के लिए परिचय का मोहताज नहीं है.

Recipe for Chicken Soup
Recipe for Chicken Soup

चिकन सूप प्रोटीन से भरपूर बहुत ही पौष्टिक होता है. इस के अंदर भूख बढ़ाने की खासियत है जिस की वजह से बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है. कमज़ोर मरीज़ों को भी डॉक्टर की सलाह पर इसे बनाकर खिलाया जाता है. आज हम चिकन सूप कैसे बनता है chicken soup kaise banta hai वह जानेंगे.

चिकन सूप बनाने का तरीका (chicken soup banane ka tarika) या चिकन का तरल रूप जिसे चिकन सूप कहा जाता है. उस के बारे में कहा जाता है कि प्राचीन काल में एशिया या भारत में चिकन सूप बनाने का चलन था. आज भी यहाँ का एक पॉपुलर ऐपेटाइज़र है. इस के बहुत सारे रूप है. भारत में ढाबे वाले उसी तरह रोडसाइड वेन्डर्स भी सर्दी के मौसम में बनाकर बेचते हुवे नज़र आते है.

आज चिकन सूप का जो फॉर्म या वरजन या रेसिपी हम देख रहे है वह अमेरिकन है. वह स्कॉटलैंड और पोलैंड के प्रवासियों द्वारा अमेरिका में लाया आया था. चिकन सूप का सेवन पहले लोग अक्सर ठंडी के मौसम में किया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. अब सब मौसमो में लोग इसका सेवन करते है. नॉन वेजीटेरियन लोग इस सूप क फैन होते है.

शाम को खाने में कुछ अलग खाने का मन कर रहा हो तो हमारी इस इंडियन रेसिपी ऑफ़ चिकन सूप (Indian Recipe of Chicken Soup ) या चिकन सूप बनाने की विधि ( Chicken Soup Recipe) का अनुकरण कर के स्वादिष्ट चिकन सूप बनाइए और आनंद लेकर खाइए. इस का लाजवाब टेस्ट सब का मन मोह लेता है.

चिकन सूप कैसे बनाते है chicken soup kaise banate hain जानने से पहले हम चिकन सूप के फायदे स्वास्थ्य केलिए क्या क्या है यह जानने की कोशिश करते है. क्यों की जो चीज हम बनाकर खाने जारहे है उस के हमारे शरीर और स्वास्थ्य को क्या लाभ  या नुकसान है वह हमें जान लेना चाहिए.

Chicken Soup Recipe
Chicken Soup

चिकन सूप के फायदे स्वास्थ्य केलिए Chicken soup benefits in hindi

चिकन सूप बहुत ही गुणकारी  होता है. इस में बहुतसारी  मात्रा में प्रोटीन  होता है और दूसरे व्यंजनों की तुलना में काम कलारी होती है. शरीर को ऊर्जा पहुंचाता है और रो प्रति रोधक शक्ति को बढ़ता  है. इस में मौजूद एमिनो एसिड पेट के बहुत साडी तकलीफो को दूर करता है. आगे हम एक एक कर के सब लाभों को देखते है.

चिकन सूप का उपयोग खून की कमी की समस्या में.

शरीर में खून की कमी होने पर शरीर को आयरन और रेड सेल्स की ज़रुरत होती है. चिकन सूप में अन्य तत्वों के साथ साथ आयरन भी मौजूद होता है जो आयरन की कमी को पूरा करता है. जिस की वजह से शरीर में रेड सेल्स का प्रमाण बढ़ जाता है. इस तरह खून की कमी में चिकन का सूप बहुत फायदे मंद होता है. चिकन के लिवर में आयरन की मात्रा जियादा होती है. इसलिए चिकन सूप से जियादा लाभ उठाने के लिए उस में लिवर का इस्तेमाल जियादा करना चाहिए.

चिकन सूप का उपयोग पाचन की कमी की समस्या में.

हम सभी जानते है के इन्सान की पाचन प्रक्रिया अगर सही न हो तो इंसान स्वस्थ और तंदरुस्त नहीं रह सकता. चिकन सूप में एमिनो एसिड होता है जिस की वजह से पाचन क्रिया की क्षमता बढ़ जाती है. इसलिए जिस को पाचनक्रिया में प्रोलेम हो उसे चिकन सूप का सेवन करना चाहिए.

चिकन सूप का उपयोग डिहाइड्रेशन की समस्या में.

किसी को अगर डिहाइड्रेशन की शिकायत हो, शरीर में पानी की कमी हो तो ऐसे व्यक्ति के लिए चिकन सूप एक अच्छी खुराक है. सूप में पानी की मात्रा जियादा होती है. प्रोटीन के साथ शरीर में अच्छी खासी मात्रा में पानी चला जाता है. इस लिए डिहाइड्रेशन में चिकन सूप फायदेमंद होता है.

चिकन सूप का उपयोग ब्लड प्रेशर की समस्या में.

चिकन सूप में मौजूद प्रोटीन ब्लड प्रेशर को रेगुलारिसे करने में मदद करते है. इसलिए चिकन सूप का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीज़ के लिए लाभकारी होता है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को डॉक्टर नमक कम खाने की सलाह देते है इसलिए सूप बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

Chicken Soup Benefits
Chicken Soup Benefits

चिकन सूप का उपयोग इम्युनिटी पावर (प्रतिरक्षा )की समस्या में.

जैसा के हम जानते है तंदरुस्त और सिहतमन्द जिस्म में रोग प्रतिरोधक शक्ति जियादा होती है. उन का इम्युनिटी पॉवर जियादा होता है. चिकन सूप को अधिक पौष्टिक बनाने के लिए उस के अन्दर सब्जिया, अंडे वगैरह डाला जाता है. हम इन चीज़ों का प्रयोग कर के अधिक पोष्टिक चिकन सूप बना सकते है. और उस का सेवन कर के अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को या इम्युनिटी पावर को बढ़ा सकते है.

चिकन सूप का उपयोग लो फाइबर की समस्या में.

बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए फाइबर की ज़रूत होती है. कभी कभी कुछ बच्चों के शरीर में फाइबर की मात्रा की जितनी ज़रूरत होती है उतनी पहुँच नहीं पाती जिस की वजह से फाइबर की कमी हो जाती है. लेकिन बच्चे आम तौरपर सब्जियां खाना पसंद नहीं करते. ऐसी हालत में आप उन को चिकन सूप बनाते वक्त उस में फाइबर वाली सब्जियां डालकर सूप बनाकर खिला सकते है. जिस से उन के शरीर में फाइबर की कमी को पूरा किया जा सकता है.

चिकन सूप का उपयोग मांसपेशियों की समस्या में.

माँसपेशिओ के विकास में प्रोटीन अहम भूमिका निभाता है. और चिकन सूप में प्रोटीन की भरपूर मात्रा मौजूद होती है. इस लिए मांसपेशियों के विकास के लिए चिकन सूप का सेवन किया जाता है और उस के इस गुण का लाभ उठाया जाता है.

चिकन सूप का उपयोग कब्ज की समस्या में.

उर्दू भाषा के हकीम या वैद् पेट को “उम्मुल अमराज” जिस का अर्थ होता है बीमारयों की माँ अर्थात “बीमारियों की जननी” की उपमा देते है. अगर इंसान का पेट सही है तो इंसान सही रहता है और अगर पेट सही न हो तो वह बहुत साडी बिमारिओं को जनम देता है. चिकन सूप में मौजूद फाइबर हमारे पेट के कॉन्स्टिपेशन को खत्म करने में मदद करता है. चिकन सूप में मौजूद फाइबर हमारे पेट के कॉन्स्टिपेशन को खत्म करने में मदद करता है. सूप में मौजूद पानी शरीर में पानी की मात्रा बढ़ाता है जिस से कंस्टीुपतिओं का प्रॉब्लम कम होता है. जिस को कॉन्स्टिपेशन का रोब्लेम हो उसे चिकन के सूप में पत्तेवाली सब्जियों को भी ऐड करना चाहिए. इस से उस का लाभ बढ़ जाता है.

Chicken Meat
Chicken Meat

चिकन सूप का उपयोग सर्दी की समस्या में.

अनुभव से मालूम होता है कि सर्दियों के मौसम में शरीर में वायरल संक्रमण होता है और हमे सर्दी जुकाम हो जाता है. चिकन सूप हमारे शरीर का इम्युनिटी पॉवर बढ़ता है और शरीर की बीमारी से लड़ने की ताकत बढ़ जाती है. इस के बाढ़ ने में सूप में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और दूसरे पोषक तत्वों का मैं भूमिका होती है.

चिकन सूप का उपयोग वजन कम करने की समस्या में.

अधिक कॉलेरी वाले व्यंजन सेवन करने से शरीर में मोटापा आता है. चिकन सूप में कैलरी की मात्रा दूसरे व्यंजनों के तुलना में कम होती है. जिस की वजह से शरीर में जाने वाली कालरिज की मात्रा कण्ट्रोल हो जाती है. दूसरी तरफ सूप में मौजूद पानी की जियादा मात्रा की वजह से इंसान का पेट जल्दी भर जाता है और वह कम खाना खाता है. इसलिए वजन कम करने की इच्छा रखनेवालों को चिकन सूप का सेवन करना चाहिए.

चिकन सूप का उपयोग सौंदर्य में वृद्धि की समस्या में.

शायद आप सोचेगने के चिकन सूप का खूबसूरती से क्या वास्ता. दरअसल जब हम सूप का सेवन करते है तो उस की वजह से हमारा इम्यून सिस्टम सही हो जाता है अर्थात बढ़ जाता है. इम्यून सिस्टम सही होने की वजह से त्वचा पर रिंकल्स और एकमे नहीं आते, सूप के कारण शरीर को बैलेंस डाइट मिलता है. शरीर तंदरुस्त होजाता है और परिणाम के तौरपर एजिंग प्रॉब्लम कम हो जाता है. चेहरे पर निखार या चमक आती है.

सुझाव:

चिकन सूप का प्रयोग बीमारी को ठीक करनेमे लाभ उठाने के उद्देश्य से किया जारहा हो तो हमें डॉक्टर से पहले सलाह ज़रूर लेनी चाहिए. अपनी मर्ज़ी से नहीं करना चाहिए. डॉक्टर के बताए हुए तरीक़े का अनुसरण करके उस से लाभ उठाना चाहिए.

Spicy Chicken Soup
Spicy Chicken Soup

चिकन सूप के नुकसान. Disadvantages of Chicken Soup

हम यह जानते है के किसी भी चीज को जैसा करना चाहिए वैसा न करे या किसी व्यंजन का अति उपयोग या सेवन किया जाए तो उसका नुक्सान होता है. यही बात चिकन सूप के बारे में भी है. चिकन सूप खुद बहुत पौष्टिक और विटामिन से भरपूर है लेकिन उस का गलत प्रकार का इस्तमाल नुकसान भी पहुंचा सकता है. उस के कुछ निम्न उदाहरण है.

किसी भी चीज का अति नुकसान ही देता है. अगर चिकन सूप का बहुत जीतदा सेवन किया जाए तो डायरिया या दस्त हो सकता है. इसलिए इस का अति सेवन नहीं करना चाहिए.

सिर्फ चिकन सूप पसंद है, पौष्टिक है या उस में प्रोटीन जियादा है इस लिए सिर्फ चिकन सूप का सेवन नहीं करना चाहिए. उस से हासिल होनेवाली कॅलरीस की मात्रा शरीर के लिए काफी नहीं होती है. इसलिए उस के साथ और भी पौष्टिक व्यंजन खाना चाहिए.

चिकन सूप हमेशा फ्रेश बनाकर खाना चाहिए. टिन या डिब्बा बंद सूप को अवॉयड करना चाहिए. आप अगर तीन सूप का सेवन फ़रेह सूप के फायदे सामने रखकर करेंगे तो आपका अनुमान गलत होगा और आपको नुकसान होगा. क्यूँ की तीन सूप फ्रेश सूप के तुलना में कम इफेक्टिव होता है.

चिकन सूप. ( Chicken Soup )

स्वाद-  चिकन सूप का स्वाद सब को पसंद आता है. तीखा होता है और साथ ही साथ मसालेदार भी होता है. एक बार खाए तो बार बार खाने की ख्वाहिश करे ऐसा होता है.

प्रसिद्ध-  चिकन सूप परिचय का मोहताज नहीं है. यह जगप्रसिद्ध है. प्राचीन कालों से इस का सेवन होते आया है. भारत का यह प्रसिद्ध ऐपेटाइज़र है. पार्टियों और फंक्शन में होनेवाली दावतो की शान है.

विशेषता – इस की विशेषता यह है कि मांसाहारी लोगों में शायद ही कोई हो जो इसे पसंद न करता हो वर्ना हर कोई इस को पसंद करता है. मेहमानो को पसन्द आयेगा के नहीं इस चिंता से आप आजाद हो जाते हो. इस के बानाना मे जियादा समय नहीं लगता. इस के बानाना में लगनेवाली सामग्री आमतौरपर बाज़ारो में आसानीसे उपलब्ध होती है. आप के घर कोई अचानक आ जाए ऐसे समय पर ये अच्छा ऑप्शन है. उसी तरह चेंज के तौरपर भी बनाने के लिए अच्छी डिश है.

चिकन सूप बनाने के लिए कुछ सुझाव Some Tips for Making Chicken Soup

अगर आप चिकन सूप से कैल्शियम का लाभ उठाना चाहते है तो आपको बोनलेस चीकन के बजाए हड्डियों वाला चिकन इस्तेमाल करना चाहिए. उसे जियादा देर तक पकाना चाहिए. जियादा देर पकाने से हड्डियों में मौजूद कैल्शियम की मात्रा का कुछ अंश सूप में आजाता है.

उसी तरह आप इस में आप की ज़रूरत और पसंद के हिसाब से सब्जियां भी डाल सकते है. जिस की वजह से वह अधिक पौष्टिक हो जायेगा.

चिकन सूप के बनते वक्त उस में अंडा भी डाल सकते है. स्वाद के साथ साथ उस से होने वाले लाभ भी बढ़ जाएंगे.

चिकन सूप बनने का समय Time to make chicken soup

इस के तैयार करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है और पकाने में और पकाने में 30 से 35 मिनट का.

Chicken Soup Recipe
Chicken Soup Recipe

चिकन सूप परोसने का तरीका Method of serving Chicken Soup

सूप परोसने से पहले उसपर पुदीना या धनिया के कुछ पत्ते डाले जाते है जिस से देखनेमें अच्छा लगे और उस में ध्न्य और पुदीना का स्वाद भी आजाए.

पार्टी या फंक्शन में मैं मैनु से पहले ऐपेटाइज़र के तौरपर आप इसे सर्वे कीजिए. उस के कुछ देर बाद मैं मेनू को परोसिए.

यह सूप भूख को बढ़ाता है. खाने से कुछ देर पहले इसे सेवन कीजिए. पेट कुछ हल्का फुल्का हो जायेगा. उस के बाद खाना परोसिए.

चिकन सूप सामग्री Chicken Soup Ingredients

  • 400 ग्राम बोनलेस चिकन
  • 100 ग्राम बटर
  • 2,1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 5 चम्मच कॉर्न फ्लोर (corn flour)
  • सोया सॉस
  • सूप ड्रेसिंग (Soup dressing)
  • हरा धनिया
  • उबला और कसा हुआ अंडे की सफेदी (Boiled & grated egg whites)
  • नींबू
  • रेड चिल्ली सॉस
  • टोमेटो सॉस
  • हरी मिर्च (चॉप्ड)
  • विनेगर

सुझाव: आप अगर चिकन वेजिटेबल सूप बनाना चाहते है तो उसमें कुछ सब्जिया जैसे गाजर वगैरह मिला लें.

चिकन सूप बनाने की विधि Recipe for Chicken Soup

  1. सबसे पहले कुकर में 1,1/2लेटर पानी, बोनलेस चिकन और 1 चम्मच नमक डालकर 15 मिनट तक  मीडियम आंच पर पका लें.
  2. 15 मिनट बाद चिकन को बाहर निकालकर छोटे टुकड़ों में काट लें और कुकर में बचे हुए पानी को बाउल में निकाल ले.
  3. बर्तन को गैस पर रखकर 50 ग्राम बटर डाल दे.
  4. बटर के पिघल जाने पर बोनलेस चिकन के टुकड़े डालकर गोल्डन होने तक भून लें.
  5. गोल्डन होने पर 1,1/2 चम्मच नमक और 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले. मिक्स होजाने पर गैस बंद कर ले और बोनलेस चिकन को बाहर निकाल ले.
  6. बर्तन गैस पर रखकर 50 ग्राम बटर डाल दे.
  7. बटर के पिघल जाने पर बोनलेस चिकन के पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर ले.
  8. उसके बाद काली 2 चम्मच मिर्च पाउडर और 1 चम्मच नमक डाल कर उबाल आने दें.
  9. उबाल आने पर कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छे से मिक्स  कर  के 2 मिनट तेज आंच पर पका ले.
  10. 2 मिनट बाद गैस बंद कर ले और सूप को बाउल में निकाल ले.
  11. सूप को बाउल में निकालने के बाद  स्वादानुसार भुना हुआ चिकन, नींबू का रस, सोया सॉस, रेड चिल्ली सॉस,  विनेगर, हरी मिर्च, अंडा, ग्रीन ओनियन (हरे प्याज) और धनिया डालकर सर्व करें ले.
Chicken Vegetable Soup
Chicken Vegetable Soup

आपके लिए अन्य रेसिपी Another recipe for you

आशा है आप मेरी अन्य रेसिपीज़ जैसे पाया सूप रेसिपी, मिक्स वेजिटेबल सूप रेसिपी और टोमेटो सूप रेसिपी देखना  पसंद करेंगे. इस केअलावा आप मेरीअन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,

चिकन सूप       ( Marathi )

चिकन सूप रेसिपी इन मराठी Chicken soup recipe in Marathi एक प्रसिद्ध मांसाहारी चिकन सूप इंडियन रेसिपी Chicken soup indian recipe आहे. तिखट आणि मसालेदार चव असणारा हा सूप सर्वांनाच आवडतो. त्याच्या गुणवत्तेसाठी प्रस्तावनेची गरज नाही. . हा सूप अत्यंत पौष्टिक आणि प्रोटीन समृद्ध आहे. त्याच्या आत भूक वाढवण्याचे एक वैशिष्ट्य आहे, ज्यामुळे ते वृद्धापकाळातील प्रौढांसाठी तसेच लहानमुलांसाठी खूप फायदेशीर आहे. कमकुवत रुग्णांसाठी देखील डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार तयार केले जातात आणि त्यांना दिले जातात.

पूर्वी लोक थंड हवामानात चिकन सूप चे सेवन करत असत पण आता तसे राहिले नाही. आता लोक सर्व हंगामात त्याचे सेवन करतात. मांसाहार करणारे लोक या सूपचे चाहते आहेत. जर तुम्हाला संध्याकाळी काहीतरी वेगळे खाण्याची इच्छा असेल तर चिकन सूप तयार करा आणि त्याचा आनंद घ्या. याचा अद्भुत स्वाद प्रत्येकाला मोहित करतो.

Recipe for Chicken Soup
Recipe for Chicken Soup

हा सूप बनविणे सोपे आहे आणि अल्पावधीतच बनवला जातो. हा तयार करण्यास लागणारी सामग्री सहज उपलब्ध होते. आपल्याकडे वेळ कमी असल्यास आणि आपल्याला आपल्या अतिथींना शिजवून खायला द्यायच असेल  तर आपण हा सूप कमी वेळेत बनवू शकता आणि आपल्या अतिथींना सर्व्ह करू शकता आपण या चिकन सूप रेसिपी इन मराठी Chicken soup recipe in Marathi  च अनुसरण करून चिकन सूप बनवू शकता.

चिकन सूप साहित्य Chicken Soup Ingredients

  • 400 ग्रॅम बोनलेस चिकन
  • 100 ग्रॅम बटर
  • 2,1 / 2 चमचे मिरपूड पावडर
  • 5 चमचे कॉर्न पीठ
  • सोया सॉस
  • सूप ड्रेसिंग
  • धणे पाने
  • उकडलेले आणि किसलेले अंडी
  • लिंबू
  • लाल मिरची सॉस
  • टोमॅटो सॉस
  • हिरवी मिरची
  • व्हिनेगर

चिकन सूप रेसिपी Chicken Soup Recipe

  1. सर्वप्रथम, कुकरमध्ये 1,1 / 2 लीटर पाणी, बोनलेस चिकन आणि 1 चमचे मीठ घाला आणि 15 मिनिटे मध्यम आचेवर शिजू द्या.
  2. 15 मिनिटांनंतर, बोनलेस चिकन बाहेर काढा आणि त्याचे लहान तुकडे करा आणि उरलेल पाणी कुकरमध्ये घ्या.
  3. गॅसवर भांडे ठेवा आणि लोणी 50 ग्रॅम घाला.
  4. लोणी वितळल्यानंतर बोनलेसलेस चिकनचे तुकडे घाला आणि ते सोनेरी होईपर्यंत तळा.
  5. गोल्डन झाल्यावर १/१/२ चमचे मीठ आणि १/२ चमचे मिरपूड पावडर घाला आणि मिक्स  करा.
  6. मिक्स झ्हाल्या नंतर गॅस बंद करा आणि बोनलेस चिकन बाहेर काढा.
  7. गॅसवर भांडे ठेवा आणि 50 ग्रॅम बटर घाला.
  8. बटर वितळले की बोनलेस चिकन, पाणी घाला आणि चांगले मिसळा.
  9. त्यानंतर २ चमचे मिरपूड पावडर आणि १ चमचा मीठ घाला आणि उकळी येऊ द्या.
  10. उकळल्यानंतर कॉर्न फ्लोर घालून चांगले मिक्स करा आणि 2 मिनिटे मंद आचेवर शिजू द्या. 2 मिनिटांनंतर गॅस बंद करा आणि एका वाडग्यात सूप घ्या.
  11. एका भांड्यात सूप काढून घेतल्यावर त्यात भाजलेला चिकन, लिंबाचा रस, सोया सॉस, लाल तिखट, व्हिनेगर, हिरव्या मिरची, अंडी, कांडा भाजीची पानं आणि कोथिंबीर घालून सर्व्ह करा.
Spicy Chicken Soup
Spicy Chicken Soup

आपल्यासाठी इतर रेसिपी

पाया सूप रेसिपीमिक्स वेजिटेबल सूप आणि  टोमेटो सूप रेसिपी यासारख्या माझ्या रेसिपी तुम्हाला आवडतील अशी आशा आहे. या व्यतिरिक्त आपण माझ्या इतर प्रकारच्या पाककृती देखील पाहू शकता,

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Comment