पान आइस क्रीम रेसिपी और पान फ्लेवर आईस्क्रीम रेसिपी Paan Flavor Ice Cream Recipe भारत और उस के पड़ोस के देशों में पान खानेवालों की फेवरेट रेसिपी है. पान के शौक़ीन बहुत से लोग होता है.

आपके घर में होंगे जिन्हे पान खाना बहुत पसंद होगा | तो इस गर्मी के दिन में मैं आपके लिए पान से जुड़ी ही एसीपी ले के आया हु.
जी हां, आज मैं आपको बताऊंगा की हम घर पे पान आइसक्रीम कैसे बना सकते है. आप चाहे तो इसे घर के सभी लोगो को खिला सकते है.
इसमें मैंने कोई भी फ्लेवरया कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया है. इस रसिपे में ओरिजिनल पानका इस्तेमाल किया गया है. पान फ्लेवर आईस्क्रीम रेसिपी में पान के फ्लेवर का इस्तेमाल किया जाता है. इस लिए उसको पान फ्लेवर आईस्क्रीम रेसिपी कहते है.
अगर आपके घर में कोई मेहमान आता है आपके घर में छोटी मोटी पार्टी है तो उसमे भी आप ये पान आइस क्रीम रेसिपीइस्तमाल कर के पान आइस क्रीम बना सकते है.तो चलिए देखते है की पान आइसक्रीम कैसे बनाते है.
पान आइसक्रीम रेसिपी सामग्री
- 1 कप फ्रेश क्रीम
- 200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 2 पान (गुलकंद के साथ)
पान आइस क्रीम बनाने की विधि / Paan Flavor Ice Cream Recipe
- सब से पाहिले फ्रेश क्रीम को 30 मिनट्स के लिए फ्रीजर में रख ले.
- 30 मिनट के बाद फ्रेश क्रीम को एक कटोरी में निकल ले.
- अब एक और दसरी केटोरी ले उस में बर्फ के टुकड़े डाल दे.
- उस के ऊपर फ्रेश क्रीम की कटोरी रख दे.
- अब क्रीम को 10 मिनट्स तक अच्छी तरह हिला ले.
- पान को मिक्सर में पिस ले.
- अब पिसा हुवा पान और कंडेंस्ड मिल्क को क्रीम में डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले.
- उस के बाद क्रीम को एक डब्बे में बंद कर ले और 12 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दे.
- 12 घन्टे होने पर फ्रीजर से निकाल ले.

आपके लिए अन्य रेसिपी
आशा है आप मेरी अन्य रेसिपीज़ जैसे बटरस्कॉच आइसक्रीम, ओरियो आइसक्रीम, चॉकलेट आइसक्रीम, वनीला आइसक्रीम, मैंगो आइसक्रीम और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम देखना पसंद करेंगे. इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,