How to Make Oreo Biscuit Ice Cream Recipe in Hindi | ओरियो आइसक्रीम

ओरियो बिस्किट आइसक्रीम रेसिपी Oreo Biscuit Ice Cream Recipe ओरियो आइसक्रीम Oreo Ice Cream recipe एक कम सामग्री में बननेवाली आइस क्रीम है. इसे हम घरपर आसानी से बना सकते है.

Oreo Biscuit Ice Cream Recipe
ओरियो बिस्किट आइसक्रीम / Oreo Biscuit Ice Cream

बच्चों के साथ-साथ सभी उम्र के बड़ों को भी इसका स्वाद पसंद होता है, इसलिए वे इसे खाना पसंद करते हैं. यह आइसक्रीम हर उम्र के लोगों की पसंदीदा है.

इस के बनाने में ओरियो बिस्किट का इस्तेमाल किया जाता है उस की वजह से इसे ओरियो आइसक्रीम कहते है. खाने में स्वादिष्ट ये आईस्क्रीम चलीये हम बनlते है.

इसे बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है. इसे अपने घर पर छुट्टियों में या वीकेंड पार्टी में बनाएं जब दोस्त आपके घर आए. और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसके स्वाद का आनंद लें.

ओरियो बिस्किट आइसक्रीम रेसिपी सामग्री / Oreo Biscuit Ice Cream Recipe Ingredients

  • 1  कप फ्रेश   क्रीम
  • 200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
  • 8-10 ओरियो बिस्किट
Oreo Biscuits
ओरियो बिस्किट / Oreo Biscuits

ओरियो आइसक्रीम बनाने की विधि / Oreo Biscuit Ice Cream

  1. फ्रेश क्रीम को 30 मिनट्स के लिए फ्रीजर में रख ले.
  2. 30 मिनट बाद फ्रेश क्रीम को एक कटोरी में निकाल ले.
  3. अब एक दूसरी कटोरी ले उस में बर्फ के टुकड़े डाल दे.
  4. उस के ऊपर फ्रेश क्रीम की कटोरी रख दे.
  5. अब क्रीम को 10 मिनट्स तक अच्छी तरह हिला ले.
  6. 8-10 ओरिओ बिस्किट को मिक्सर मी पिस ले.
  7. उस के बाद कंडेंस्ड मिल्क और बिस्किट्स के पाउडर को क्रीम में डाल कर अच्छे से मिक्स करले.
  8. अब फ्रीजर में 12 घंटे के लिए रख दे.
  9. 12 घंटे होने पर फ्रिज से निकाल कर खा ले.

आपके लिए अन्य रेसिपी

आशा है आप मेरी अन्य रेसिपीज़ जैसे बटरस्कॉच आइसक्रीमकॉफी आइस क्रीमचॉकलेट आइसक्रीमवनीला आइसक्रीममैंगो आइसक्रीमपान आइस क्रीम और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम देखना पसंद करेंगे.  इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,

  1. शाकाहारी रेसिपी
  2. मांसाहारी रेसिपी
  3. स्नैक्स रेसिपी
  4. सूप की रेसिपी
 
Oreo ice cream
Oreo Ice Cream
 
 
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment