रेसिपी ऑफ़ कॉफी आइस क्रीम या कॉफी आइस क्रीम रेसिपी Coffee Ice Cream Recipe नाम से ही मालूम हो जाता है के इस के इंग्रेडिएंट्स में कॉफ़ी एक मूलभुत इंग्रेडिएंट् है. आइस क्रीम रेसिपीज में एक बेमिसाल रेसिपी है. कॉफ़ी पसंद करने वाले इसे बहुत लाइक करते है. आइस क्रीम का चयन करते वक्त उन के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह बहुत टेस्टी होता है. इसे छोटे बच्चे और बड़े लोग सभी पसंद करते है. इस के बनाने में बहुत कम सामग्री का उपयोग होता है. और वह आसानी से मिल भी जाता है.
गर्मी के मौसम में आइस क्रीम खाने के मजे ही कुछ और होते है. आप इस रेसिपी ऑफ़ कॉफी आइस क्रीम या कॉफी आइस क्रीम रेसिपी का इस्तेमाल कर के अपने घरपर इसे बनाइए और रlत के खाने के बाद अपने बच्चों को खिलाइए और खुद भी खाइए.
आप के घर छोटी पार्टी हो या गेट टुगेदर हो तो ऐसे वक्त आप कॉफी आइस क्रीम बनाकर परोसिए आप के महमानो को को बहुत पसंद आएगी.
आवश्यक सामग्री :
- 250 ml फ्रेश क्रीम
- 1/3 कप कंडेंस दूध / milk
- 3 चम्मच चॉकलेट सिरप
- 25 ग्राम चोको चिप
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
कॉफी आइसक्रीम रेसिपी
- एक बाउल लेकर उस में फ्रेश क्रीम डाल कर 4 से 5 मिनट तक मिक्स कर ले.
- फ्रेश क्रीम मिक्स हो जाने पर (condensed) कंडेंस दूध, चॉकलेट सिरप और कॉफी पाउडर डाल कर दो से 3 मिनट अच्छे से मिक्स कर लें.
- लिक्विड आइसक्रीम को एक डब्बे में डाल दे.
- लिक्विड आइसक्रीम के ऊपर चॉकलेट चिप डाल दे.
- उसके बाद डब्बा बंद कर ले.
- डिब्बे को (आइसक्रीम को) 10 से 12 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
- 12 घंटे के बाद निकल कर खाले.
आपके लिए अन्य रेसिपी
Coffee ice cream
Ingredients :
- 250 ml Fresh Cream
- 1/3 cup condensed milk
- 3 tablespoons chocolate syrup
- 25 grams Choco Chip
- 1 teaspoon coffee powder
Coffee ice cream recipe
- Take a bowl, add fresh cream and mix it for 4 to 5 minutes.
- When fresh cream is mixed, add condensed milk, chocolate syrup and coffee powder and mix it well for two to 3 minutes.
- After taht put the liquid ice cream in a box.
- Then pour the chocolate chip over the liquid ice cream.
- Now close the box.
- Then keep the box (ice cream) in the freezer for 10 to 12 hours.
- After 12 hours remove and serve.