अंगूर का जूस रेसपी | Grape Juice Recipe

अंगूर का जूस रेसपी Grape Juice Recipe एक सरल जौर आसान रेसिपी है. इस वक्त गर्मियोंका मौसम चल  रहा है. इस मौसम में अंगूर का जूस बहुत ही लाभदायक होता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और पोटैशियम पाया जाता है.

इसका स्वाद अच्छा होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते है. यह बहुत ही गुणकारी है. यह खून को साफ करता है.

Grape Juice
Grape Juice

इसका स्वाद अच्छा होता है और साथ ही साथ यह बहुत ही गुणकारी है. यह खून को साफ करता है. इसको पीनेसे शरीर में तुरंत एनर्जी प्रदान होती है.

इसका बनाना आसान है. इसे बनाने काम सामग्री लागती है. और यह सामग्री बाजार में आसानीसे उपलब्ध होती है. आप हमारी इस अंगूर का जूस रेसपी का अनुसरण करके इसे अपने घरपर बनिए और इसकेस्वाद का सहपरिवार आनंद लीजिए.

अंगूर का जूस रेसपी सामग्री  / Grapes Juice Recipe Ingredients

  • 1 बाऊल / कटोरी अंगूर
  • 3 छोटा चम्मच शक्कर / चीनी
  • 5-6 बर्फ के टुकङे
  • 1 कप पानी
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • ¼ छोटा चम्मच काला नमक
  • काली मिर्च का पाउडर

अंगूर का जूस रेसपी /Grapes Juice Recipe

  • प्रथम, अंगूर को साफ पानीसे धोले.
  • उसके बाद इसे मिक्सी जार में डालें.
  • अंगूर के साथ शक्कर/चीनी , नींबू का रस, काला नमक और  पानी डाल लीजिए.
  • अब इस मिश्रण कोअच्छेसे पीस ले.
  • पीस जाने के बाद इस जूस को एक छलनि की सहायता से एक दूसरे बर्तन में छान लीजिए.
  • इस प्रकार अंगूरके छिलके और जूस अलग अलग हो जायेगा.
  • आपका अंगूर का जूस तैयार है.
  • अब कांच के ग्लास में गूर का जूस निकालिए और उसमे बर्फ के दो दुकड़े डालिए.
  • अब गिलास में चुटकीभर काली मिर्च का पाउडर डालें.

नोट: अंगूर का जूस  फ्रिज में रखते है तो इसका टेस्ट बदल जाता है, इसलिए आपको जिस वक्त अंगूर का जूस पीना हो उसी वक्त उसे बनाइए.

आपके लिए अन्य रेसिपी

आशा है आप मेरी अन्य स्नॅक्स डिश की रेसिपीज जैसे पूरन पोलीआलू के पकोड़ेफ्रैंकी रोलसोयाबीन के कबाबमेदु वडा और हलवा पूरी  को पसंद करेंगे.  इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,

Rate this post

Leave a Comment